नांगलोई जाट विधायक रघुविंदर शौकीन आतिशी सरकार में नए कैबिनेट मंत्री होंगे। एक दिन पहले ही कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।
रघुविंदर शौकीन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नांगलोई जाट विधायक रघुविंदर शौकीन आतिशी सरकार में नए कैबिनेट मंत्री होंगे।आप ने सोमवार को यह जानकारी दी। शौकीन बाहरी दिल्ली से जाट नेता हैं। एक दिन पहले ही जाट नेता और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के पार्टी छोड़ने के एक दिन बाद सामने आया है। गहलोत के जाने से हुए नुकसान को नियंत्रित करने के लिए आप ने तुरंत कदम उठाते हुए शौकीन को शामिल करने की घोषणा की। गहलोत सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए।
रघुवेंद्र शौकीन बनेंगे दिल्ली के नए कैबिनेट मंत्री। https://t.co/QRAAe9vjpY
— Manish Sisodia (@msisodia) November 18, 2024
