Home » Uncategorized » ‘नवाचार बढ़ाने को इस्राइली स्टार्टअप्स संग साझेदारी करेगा भारत’, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बोले

‘नवाचार बढ़ाने को इस्राइली स्टार्टअप्स संग साझेदारी करेगा भारत’, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बोले

उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि हम अपने स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए इस्राइल के साथ सहयोग कर सकते हैं। मंत्री ने कहा कि इस्राइल के नवाचारों का भारत के साथ सहयोग बेहद अहम होगा, खासकर ऐसे समय में जब भारत आने वाले वर्षों में दुनिया का स्टार्टअप कैपिटल बनने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहा है।

 

भारत नवाचार को बढ़ावा देने के लिए इस्राइली स्टार्टअप्स के साथ सहयोग करने पर विचार कर रहा है। वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दोनों देश पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के लिए साइबर सुरक्षा और चिकित्सा उपकरणों जैसे क्षेत्रों में सहयोग कर सकते हैं। गोयल ने कहा कि प्रस्तावित व्यापार समझौते का एक प्रमुख तत्व प्रौद्योगिकी और नवाचार सहयोग होगा। मंत्री अपने इस्राइली समकक्ष नीर बरकत के साथ द्विपक्षीय व्यापार वार्ता के लिए यहां हैं। गोयल यहां 60 सदस्यीय व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं।

shashwatnews
Author: shashwatnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *