ट्रंप-मस्क के साथ मैक्डॉनल्ड्स में रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर।
– फोटो : X/Donald Trump Jr.
विस्तार
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित हुए डोनाल्ड ट्रंप ने अपने मंत्रिमंडल के लिए कई बड़े चेहरों का एलान किया है। इनमें एक नाम रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर का भी है, जिन्हें अमेरिका में स्वास्थ्य मंत्री का पद सौंपा गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि कैनेडी जू. को कोरोनावायरस के दौर में वैक्सीन के बड़े आलोचकों के तौर पर देखा जाता है। इतना ही नहीं वे बच्चों को दिए जाने वाले अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड पर पाबंदी लगाने की मांग भी रखते रहे हैं। हालांकि, अब इस बीच उनकी एक फोटो सामने आई है, जिसमें उन्हें डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के साथ मैक्डॉनल्ड्स में बर्गर खाते देखा जा सकता है।
मजेदार बात यह है कि आरएफके जू. की लोकप्रिय टैगलाइन है- मेक अमेरिका हेल्दी अगेन यानी अमेरिका को फिर से स्वस्थ बनाना है। हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ने उनकी जो फोटो पोस्ट की है, उसमें उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा, “अमेरिका को फिर से स्वस्थ बनाने का काम ‘कल से’ फिर शुरू होगा।”
Make America Healthy Again starts TOMORROW. 🇺🇸🇺🇸🇺🇸 pic.twitter.com/LLzr5S9ugf
— Donald Trump Jr. (@DonaldJTrumpJr) November 17, 2024
एक दिन पहले ही डोनाल्ड ट्रंप और रॉबर्ट एफ. कैनेडी जू. के अलावा कई नामित मंत्री अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (यूएफसी) देखने पहुंचे थे। माना जा रहा है कि मैक्डॉनल्ड्स में खाना खाने की यह वायरल तस्वीर यूएफसी इवेंट के बाद की है। इस तस्वीर में डोनाल्ड ट्रंप के अलावा उनके बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, एलन मस्क और आरएफके जूनियर को देखा जा सकता है।
ट्रंप के खाने को लेकर भी टिप्पणी कर चुके हैं कैनेडी जूनियर
70 वर्षीय रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर इससे पहले अमेरिका में मोटापे को महामारी बताते हुए ज्यादा शुगर, फैट और प्रोसेस्ड फूड को कम करने की वकालत कर चुके हैं। बीते हफ्ते एक पॉडकास्ट में उन्होंने ट्रंप की डाइट को लेकर भी टिप्पणी की थी। इसमें उन्होंने कहा था कि डोनाल्ड ट्रंप जो भी खाते हैं, वह काफी गंदा है। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान का खाना काफी खराब होता है। लेकिन ट्रंप के विमान में जो खाना जाता है, वह तो जहर ही होता है। लेकिन आपके पास कोई विकल्प नहीं होता, क्योंकि वह या तो केएफसी होता है या बड़े बर्गर।
