October 10, 2025 7:08 am

Home » Uncategorized » महाराष्ट्र: धारावी गौतम अडानी का नाम लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी के नारे एक हैं तो सुरक्षित हैं पर बड़ा हमला बोला

महाराष्ट्र: धारावी गौतम अडानी का नाम लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी के नारे एक हैं तो सुरक्षित हैं पर बड़ा हमला बोला

Rahul Gandhi

– फोटो : PTI

विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ के नारे पर कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने सोमवार को धारावी परियोजना को लेकर पीएम मोदी और महाराष्ट्र सरकार को जमकर घेरा। दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन राहुल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने एक तिजोरी सबके सामने रखी। उस पर लिखा था, ‘एक हैं तो सेफ हैं’। उन्होंने तिजोरी के अंदर से दो पोस्टर निकाले। इसमें से एक पर उद्योगपति गौतम अदाणी और पीएम मोदी की तस्वीर थी और दूसरे पर धारावी परियोजना की। इसे दिखाते हुए राहुल ने कहा कि यही है- पीएम मोदी का एक हैं तो सेफ हैं।

उन्होंने कहा कि मैंने आपको ‘एक हैं तो सेफ हैं’ के नारे को अच्छे समझाया है। एक कौन हैं- वह नरेंद्र मोदी जी हैं, अदाणी हैं, अमित शाह जी है। सेफ हैं तो कौन हैं- अदाणी जी सेफ हैं। कष्ट किसको होगा तो धारावी की जनता को होगा। नुकसान किसको होगा तो धारावी की जनता को होगा। हिंदुस्तान की छोटी और मध्यम उद्योग, जिसका प्रतीक धारावी है, उसे एक व्यक्ति के लिए खत्म किया जा रहा है।

इससे पहले राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र का चुनाव विचारधाराओं का चुनाव है। यह एक-दो अरबपतियों और गरीबों के बीच का चुनाव है। अरबपति चाहते हैं कि मुंबई की जमीन उनके हाथ में जाए। एक लाख करोड़ रुपये एक अरबपति को दिए जाने की योजना है। हमारी सोच है कि महाराष्ट्र, महाराष्ट्र के किसानों, गरीबों, बेरोजगारों, युवाओं को मदद की जरूरत है। हम हर महिला के बैंक खाते में 3000 रुपये जमा करेंगे, महिलाओं और किसानों के लिए फ्री बस यात्रा होगी, तीन लाख रुपये तक के कर्ज माफ किए जाएंगे, सोयाबीन के लिए 7,000 रुपये प्रति क्विंटल का एलान हमने किया है। जाति जनगणना जो हम तेलंगाना, कर्नाटक में करवा रहे हैं, हम इसे महाराष्ट्र में भी करवाएंगे।

राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें

    1. महाराष्ट्र चुनाव कुछ अरबपतियों और गरीबों की विचारधारा के बीच की लड़ाई

 

    1. जाति जनगणना हमारे सामने सबसे बड़ा मुद्दा है और हम इसे करेंगे

 

    1. हम आरक्षण पर लगी 50 प्रतिशत की सीमा हटा देंगे

 

    1. धारावी वहां रहने वालों की; पूरी मशीनरी एक व्यक्ति की मदद में लगी

 

    1. ‘फॉक्सकॉन’, ‘एयरबस’ जैसी सात लाख करोड़ की परियोजनाएं गुजरात स्थानांतरित

 

    1. महाराष्ट्र के युवाओं की नौकरियां छिन गईं, हम महाराष्ट्र के हितों का ध्यान रखेंगे

 

 

shashwatnews
Author: shashwatnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *